उज्जैनदेवासदेशधर्मं/ज्योतिषमध्य प्रदेश

लापरवाही करने पर निगम में सहायक राजस्व निरीक्षक निलंबित

सहायक राजस्व निरीक्षक निलंबित
देवास। नगर पालिक निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान द्वारा संपत्ति कर की वसूली में तथा भवनों की नपती के आकार, क्षेत्रफल में लापरवाही करने पर एक सहायक राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र हरिशंकर पांडे को निलंबित किया। राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार सहायक राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र पांडे को वार्ड क्र. 30 में शिवम स्टेट में स्थित चार भवनों भवन क्रमांक 53,62,92 एवं 109 के भवनों की वास्तविक क्षेत्रफल की नपती नही करते हुए जानबूझकर क्षेत्रफल आकार को कम कर संपत्तिकर एवं अन्य करों की वसूली की गई। जिससे निगम को राजस्व की हानि हुई। साथ ही वार्ड क्र. 30,31 के सर्वे पत्रक भी एवं भवनों के सर्वे कार्यो में भी इनके द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही थी। आयुक्त के निर्देश पर राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक द्वारा शुभम स्टेट के भवनों की मौके पर जाकर नपती की गई जिसमें भवनों के वास्तविक क्षेत्रफलों में अंतर पाया गया। आयुक्त द्वारा पांडे के कृत्य पर उन्हें कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं राजस्व हानि पहुंचाने पर निलंबित किया गया। आयुक्त ने संपत्तिकर शाखा के सहायक राजस्व निरीक्षकों को सख्त चेतावनी दी है कि सौंपे गये कर्तव्यों को तथा भवनों के सर्वेक्षण क्षेत्रफलों के सर्वे में आकार की सही नपती करे अथवा मौका निरीक्षण में पाई जाने वाली लापरवाही पर निलंबित की कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।