उज्जैनदेवासदेशधर्मं/ज्योतिषमध्य प्रदेश

पादुका पूजन के साथ गूंजा श्री क्षैत्र दत्त मंदिर बांगर में जय दिगंबरा………….

पादुका पूजन के साथ गूंजा श्री क्षैत्र दत्त मंदिर बांगर में जय दिगंबरा………….
देवास। रविवार को भगवान के तीनों स्वरूप अवतार दत्तात्रय जयंती का उल्लास दिखाई दिया। मुख्य रूप से बांगर स्थित श्री क्षैत्र दत्त मंदिर बांगर में धार्मिक आयोजन शुरू हुए।
मंदिर पुजारी दत्ता कुलकर्णी ने बताया कि मंत्रोच्चारण के साथ दत्तात्रेय भगवान की चरण पादूका का पूजन किया। सुबह से ही मंदिर में भगवान दत्तात्रेय के दर्शन का सिलसिला जारी था। तत्पश्चात भगवान दत्तात्रेय तथा अन्य संतों की समाधी पूजन-अर्चन किया गया। जिसमें प्रात 5 बजे कांकड़ आरती, प्रात 6 बजे से गुरुचरित्र का पाठ , प्रात 7 बजे पूजा,अभिषेक पूजा के बाद दोपहर आरती हुई साथ ही दिनभर मंदिर में भजन कीर्तन के कार्यक्रम चलते रहे। वही शाम 5.30 पर भगवान दत्तात्रेय का जन्मोत्सव मनाया गया और जन्म के बाद पालना गीत,शाम के साथ धूप दीप के बाद शाम 7 बजे महाआरती हुई । जिसमें बड़ी संख्या में धर्मालु देवास के बांगर गांव में विराजित चरण पादूका दर्शन पूजन के लिए भी पहुंचे। वही दिनभर मंदिर में दिगम्बरा दिगम्बरा श्रीपाद वल्लभ दिगम्बरा के जयकारे मंदिर में गुरू भक्तों द्वारा लगाए गए ।

DSC_0804 DSC_0839