उज्जैनदेवासदेशधर्मं/ज्योतिषमध्य प्रदेश

देवास क्षिप्रा डेम के 2 गेट खोलकर उज्जैन को भेजा पानी

देवास क्षिप्रा डेम के 2 गेट खोलकर उज्जैन को भेजा पानी
देवास। शिप्रा नदी में जल भराव का जो पानी है उसे आज उज्जैन के लिए छोडा गया । बताया जा रहा है कि नगर उज्जैन नगर निगम ने एनडीवीटी से 115 एमसीएफटी पानी मांगा था फिलहाल देवास डेम में चार एमसीएम याने 140 एमसीएफटी पानी जमा था। जिसके लिए उज्जैन नगर निगम द्वारा एनडीवीटी से पानी मांगा गया था। वही एनडीवीटी द्वारा देवास कलेक्टर एवं नगर निगम को पत्र लिखा गया था। बताया जा रहा है कि पिछले एक सप्ताह से यह कवायद जारी थी इस जल के लेवल को नर्मदा के पानी से पूरा किया गया था। इसके लिए आज शुक्रवार को देवास के क्षिप्रा डेम से सुबह 10 बजे दो गेट खोलकर उज्जैन को पानी छोडा गया जो अगले 12 घंटे में उज्जैन तक पंहुच जायेगा । साथ ही एनडीवीटी द्वारा इसके पहले 11 दिसम्बर को भी 2 एमएलडी पानी छोडा गया था लेकिन वह उज्जैन तक नही पंहुच पाया था। वही संक्रति के पहले एक बार और देवास के क्षिप्रा डेम से चार एमएलडी पानी छोडे जाने का संभावना है। साथ ही 5, 6 व 7 जनवरी को आयोजित शैव महोत्सव में संघ के वरिष्ठ नेताओं सहित कई केंद्रीय व राज्य के मंत्रियों  के साथ विशेष रूप से साध्वी ऋतंभरा, महामंडलेश्वर स्वामी  विश्वात्मानंद महाराज शिरकत करेंगे। संरक्षक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित रहेंगे।