उज्जैनदेवासदेशमध्य प्रदेश

नही देगे भाजपा का वोट………, सहकारी संस्था के कर्मचारीयों ने किया सुन्दारकांड का पाठ जताया विरोध

देवास। इस चुनावी वर्ष में हर तरफ हड़ताल धरनो का दोर जारी है हर कोई अपनी मांगे मंगवाने के लिए आंदोलन की राह अपनाए हुए देवास में भी सहकारी समिति के कर्मचारी अपनी भी नियमितीकरण आदि मांगों को लेकर सहकारी समिति के सामने ही पिछले 3 दिनों से धरने में बैठे हैं आज उन्होंने सुन्दरकांडक कर प्रदर्शन करते हुए जब तक मांगे नहीं मांगी जाएगी तब तक धरने पर डटे रहने की बात कही कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें नियमित कर लागू किया जाए और कंप्यूटर ऑपरेटरों को भी सेवा नियम में लिया जाये। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध मध्यप्रदेश सहकारी संस्थाएं कर्मचारी महासंघ के कर्मचारियों द्वारा प्रदेशव्यापी आव्हान पर राज्य के 51 जिलों में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है। जिसके चलते गुरूवार ेको राज्यमंत्री दीपक जोशी को ज्ञापन देने के बाद मंत्री जोशी द्वारा 27 फरवरी को भोपाल में मिलने की बात कही गई थी भी शुक्रवार को देवास जिले के कर्मचारियों द्वारा अपनी लंबित मांगों को लेकर एबी रोड़ स्थित धरना स्थल पर सुन्दारकांड पाठ कर अपना विरोध दर्ज किया गया।
जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला ने बताया कि हमारी मांगे प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं में पदस्थ समस्त कर्मचारियों का वेतनमान लागू किया जाए, प्राथमिक कृषि सहकारी संस्थाओं में पदस्थ कर्मचारियों का जिला केडर एवं स्थानांतरण लागू किया जाए। संस्थाओं में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटरों को सेवा नियम में लिया जावे, सेवा निवृत्त की आयु 62 वर्ष की जाए, शासकीय उचित मूल्य दुकानों को समूह में देने का निर्णय वापस कर दुकानों को समितियों को दी जाए एवं समितियों में भुगतान क्षमता के मापदण्ड को पूर्णत समाप्त कर कर्मचारियों को राज्य शासन के कर्मचारियों का दर्जा दिया जाए। वही हड़ताल के चलते संस्था संबंधित गेहूं पंजीयन, भावांतर पंजीयन योजना सहित अन्य सेवाएं पूरी तरह से ठप रही। इसके बाद भी अगर हमारी बातें नही सुनी व मानी गई तो आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट नही देगें।