उज्जैनदेवासदेशमध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री के आदेश पर हुआ असर बीएनपी पुलिस ने गुंडों का निकाला जुलूस….

मुख्यमंत्री के आदेश पर हुआ असर
बीएनपी पुलिस ने गुंडों का निकाला जुलूस….
देवास । मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पुलिस ने सक्रियता सोमवार को कुछ इस तरह देखने को मिली। जिसके चलते थाने से आवासीय क्षैत्र तक गुंडों का जुलूस निकाला गया।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सोमवार को पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग की थी। जिसके बाद बीएनपी पुलिस ने कुछ असामाजिक गुंडों की धरपकड़ कर उनका सरेआम जुलूस निकाला, मुख्यमंत्री की सख्ती और दो टूक जवाब के बाद पुलिस प्रशासन में हलचल देखने को मिली।
बैंक नोट प्रेस पुलिस थाना द्वारा 6 गुंडों का जुलूस निकाला गया व थाने से लेकर आवास नगर क्षैत्र में घुमाया। शहरवासियों सहित रहवासियों ने पहली बार देखी ऐसी त्वरित कार्यवाही जिससे गुंडो का भय कुछ हद तक शहर के नागरिकों का निकला। पुलिस महकमें से मिली जानकारी के अनुसार शहर के अन्य थाना क्षेत्रों में भी होगी गुंडों के खिलाफ ऐसी कार्यवाही हो सकती है। जिसके लिये पुलिस विभाग अपनी सक्रिय भूमिका में तैयार है। आदेश अनुसार सभी थानों पर की जावेगी गुंडों की धरपकड़ निकाला जाएगा जुलूस ताकि अपराध और अपराधियों में कमी आएगी। वही इसके पूर्व में 2013 में पूर्व सीएसपी महेंद्र तराणेकर द्वारा शहर के गुंडों को पकड़कर जुलुस निकाला गया था जिसके बाद देवास में लबें अतराल के बाद कुछ इस तरह का अभियान सोमवार को देखने को मिला।
ये हैं गुण्डे
बीएनपी पुलिस द्वारा पकड़े गये गुण्डों में कमल पिता गंगाराम मालवीय उम्र 22 वर्ष निवासी बी 389 आवास नगर टिन्नू पिता ओमप्रकाश गौड़ ओमप्रकाश गौड़ उम्र 24 वर्ष निवासी बीएनपी, राहुल पिता प्रहलाद उम्र 21 निवासी आवास नगर, सचिन पिता जीवन लाल 32 वर्ष निवासी महाँकाल कालोनी, भगवान पिता प्रहलाद उम्र 30 वर्ष निवासी आवास नगर, जितेन्द्र पिता आत्माराम 32 वर्ष निवासी ग्राम बामनखेड़ा, विनोद पिता अंबाराम निवासी शंकर नगर देवास को पुलिस ने पकड़ कर जुलूस निकाला।

aaa