नियमानुसार हो रहे श्री गौड़ सहकारी संस्था के चुनाव
देवास। श्री गौड़ सहकारी साख संस्था मर्यादित देवास के चुनाव 4 अप्रैल को प्रस्तावित हैंं, जिसमें पूरी प्रक्रिया सहकारिता नियमों का पालन करते हुए चल रही है। कुछ लोगों ने संस्था पर व्यर्थ के आरोप लगाते हुए झूठी शिकायत की है। इस मामले को लेकर संस्था अध्यक्ष राकेश जोशी, समाज प्रगति संगठन अध्यक्ष डॉ. सुरेश शर्मा, संस्था के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र जोशी ने मंगलवार को मल्हार स्मृति मंदिर में चल रही जनसुनवाई में एसडीएम देवास पुरुषोत्तम कुमार को आवेदन सौंपा। इसमें उल्लेख है कि संस्था के सदस्य अर्जुन पंड्या ने अनियमितता के जो आरोप लगाए हैं वह निराधार हैं। ऐसा करके समाज में विघटन की स्थिति पैदा करते हुए दुष्प्रचार कर रहे हैं जिससे समाज में आक्रोश है। पंड्या ने नरेंद्र शर्मा पर दोहरा लाभ लेने का आरोप लगाया है जबकि शर्मा अपने कार्य से निवृत्त होकर संस्था में सेवा कार्य करते हैं जिसके बदले उन्हें सम्मान निधि दी जा रही है। ये सम्मान निधि भी वे समाज हित के कार्यों में सहयोग के रूप में खर्च करते हैं। आरोप लगाने वाले पंड्या संस्था के खुद डिफाल्टर हैं। ऋण अदायगी नहीं करने की नीयत से वे संस्था पर झूठे आरोप लगाकर प्रशासन को भी गुमराह कर रहे हैं। उनकी हरकतों से संस्था के संचालक मंडल को मानसिक संताप हुआ है। पंड्या के परिवार के लोग हमारी प्रगति पैनल के सामने चुनाव में खड़े हैं जिसमें एक भाई, बहन, भांजा शामिल है। चुनाव के दौरान संस्था हित में काम करने वाली प्रगति पैनल के लोगों को बदनाम करने की नीयत से झूठी शिकायतें की जा रही हैं। पंड्या ने शिकायती आवेदन में कहा है कि रमेश शर्मा संस्थान में कार्यरत हैं लेकिन वे स्वास्थ्य कारणों से पिछले दो वर्षों से संस्था में सेवाएं नहीं दे रहे हैं।