देवास। गर्मी का पारा लगातार बढ़ता ही जा रहा है, आम जन भी बढ़ती गर्मी में ठंडक को पाने के लिये पानी का सहारा लेते हैं, वहीं दूसरी और बेजुबान जानवर, मवेशीयों के लिये पानी की कोई व्यवस्था देखने को बड़ी मुश्किल से मिलती है। कहीं अगर पानी के मटके नजर आते हैं तो वहां मवेशी प्यास बुझाने के लिये पानी का सहारा ढंूढते हैं, वहीं अगर पानी उन प्याऊ पर ना मिले तो वे बेजुबान जानवर कहाँ जायेंगे।
इन दिनों गर्मी इतनी अधिक है कि अब पशु-पक्षी के अलावा बेजुबान जानवर भी पानी के लिए परेशान हो रहे है कुछ ऐसा ही दृश्य सिटी कोतवाली के अंदर प्याऊ के पास बुधवार दोपहर में देखने को मिला जहाँ दो मटके खाली पड़े थे, और पानी को तरसती गिलहरी इस तरह टक-टकी लगाए बैठे थी की दो बूंद पानी उसे मिल जाए और गर्मी में कुछ राहत उसे भी मिल जाये। यहाँ पानी की कमी को देखते हुए हमारे प्रतिनिधि ने उक्त दृश्य अपने कैमरे में कैद किया, उसके बाद वहां पर पानी का कुंड भरकर उस बेजुबान गिलहरी की प्यास को बुझाया। जब इस तरह को हाल एक छोटी सी बेजुबान गिलहरी को है तो अन्य जानवरों को पानीके लिए कितना परेशान होना पढ़ता होगा।