असुविधा के लिये खेद है…………….!!
भरपूर गर्मी में होगी विद्युत कटौती
मानसून मैंनटनेंस के लिये विभाग तत्पर
देवास। विद्युत विभाग से आये दिन बिजली की कटौती बगैर किसी सूचना के आरंभ हो जाती है। कटौती करने के लिये विभाग मैंनटनेंस के नाम पर सुनिश्चत अवधि के लिये विद्युत कटौती करता है। इस प्रकार की कटौती से आम लोगों को काफी परेशानी होती है। विभाग केवल ये दर्शाना चाहता है, की की गई कटौती के माध्यम से वे विद्युत के लिये उचित व्यवस्था करते हैं, जबकि मैंनटनेंस प्रति वर्ष हर मौसम में होता है, उसके बावजूद भी यदा-कदा बिजली गुल होना आम बात हो जाती है। अब विभाग मानसून उपरांत मैंनटनेंस का कार्य करने के लिये तत्पर है, उसके चलते विभाग ने शहर के तमाम हिस्सों में मई माह के अत्यधिक गर्म मौसम में कटौती करने की ठानी है। इस पर देखना है की विभाग मानसून का मौसम आने के पूर्व मैंनटनेंस किस तरह करता है।
विद्युत विभाग को संदेश
समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि विद्युत लाईनों / उपकेन्द्रों का मानसून आवश्यक सुधार कार्य किया जाना है। इस हेतु प्रात: 7 से दोपहर 1 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। समय को आवश्यकतानुसार घटाया या बढ़ाया जा सकता है। असुविधा के लिये खेद है।
इन क्षेत्रों में विद्युत नहीं होगी
मई माह में 3 से 13 मई तक विद्युत कटौती की जाना है, जिसके चलते इन क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। इनमें 3 मई को मोती बंगला, आनंद नगर, सदाशिव नगर, अभिनव टाकिज आदि। 4 मई को मिश्रीलाल नगर, जवाहर नगर, रामनगर, लक्ष्मण नगर, बद्रीधाम नगर एक्सटेंशन, सर्वोदय गृह निर्माण सोसायटी, सम्यक नगर, अमृत नगर, प्रेम नगर पार्ट-2 विकास नगर आदि। 6 मई एबी रोड़, एम.जी रोड़, अलंकार मार्केट, गोया, सिविल लाईन, चामुण्डा कॉम्पेलक्स, एल.आई.सी टावर, मिर्ची बाजार, शुक्रवारिया हाट, सुतार बाखल, अलंकार मार्केट, लाल गेट, कर्मचारी कालोनी, उज्जैन रोड़, नई आबादी, स्टेशन रोड़, पशु हाट, गीता भवन आदि। 7 मई जयश्री नगर, कुबैर नगर, मिश्रीलाल नगर, एवं बजरंग नगर। 8 मई अनिल श्री नगर, कलेक्टर बंगला, जयश्री नगर आदि। 9 मई मक्सी रोड़, जमना नगर, विश्राम गृह, बजरंग नगर, गिरीराजधाम, मारूती नगर आदि। 10 मई विकास प्राधीकरण वृत्त कार्यालय 220 कालोनी, रिलांयस टावर, जैतपुरा गाँव आदि। 11 मई रामरहिम नगर, गंगाविहार, अर्जुन नगर, अनाज मंडी क्रमांक 2 आदि। 13 मई कर्मचारी कालोनी, उज्जैन रोड़, नई आबादी, स्टेशन रोड़, पशु हाट, गीता भवन आदि।