होम

नए पुलिस कप्तान विवेक सिंह के लिये चुनोतियाँ (नीलम राज नीलू )

पन्ना – पन्ना जिले के नए पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह जी के लिए कुछ चुनोतियाँ होंगी ।
हीरे के लिए प्रसिद्ध पन्ना जिले में अवैध बालू और अवैध दारू सबसे बड़ी चुनोती होगी ।पन्ना जिले का अजयगढ़ व धरम पुर थाना क्षेत्र अवैध बालू उत्खनन के लिए विख्यात है यहां से बाकायदा कई सिंडिकेट कई वर्षों से लगातार उत्खनन कर रहे हैं कई अधिकारी आये और चले गए पर स्थिति जस की तस है जब भी कोई कार्यवाही होती है वह पूर्व से ही फिक्स होती है जिसमे बालू माफियाओं को बचाते हुए सिर्फ कुछ गाड़ियों का ओवरलोड का चालान बना कर यह खेल निरंतर चलता रहता है ।बृजपुर थाना क्षेत्र हीरा उत्खनन के लिए विख्यात है यहां पर प्रतिदिन कई कीमती हीरे अवैध रूप से काले बाजार में चले जाते हैं जिससे शासन को लाखों रुपए राजस्व की हानि होती है ।
पन्ना जिले में सामान्यतः एक सप्ताह में दो या तीन मौते सड़क दुर्घटनाओं में होती है लेकिन यातायात पुलिस सिर्फ शहर में चलानी कारवाही करती है जबकि पूरे 3 किलोमीटर के सराउंडिंग एरिया में ही पन्ना नगर बसा हुआ है । शहर में खुले आम हर मोहल्ले में अवैध शराब का विक्रय खुलेआम किया जा रहा है इस पर पुलिस कार्यवाही करने से क्यों कतराती है इस पर काम करना होगा । इसके अलावा मजनू स्कॉयड व गुंडा स्कॉयड सक्रिय करना होगा जिससे शहर के लोग चैन से जी सकें । नवागत पुलिस कप्तान को अग्रिम शुभकामनाएं व बधाई ।