उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री सागर से ऑनलाईन शुभारंभ करेंगे कल सिटी इंफ्रा बसों का देवास से उज्जैन दो बसें शुरू होगी ,एक सिटी इंफ्रा बस शहर में चलेगी


मुख्यमंत्री सागर से ऑनलाईन शुभारंभ करेंगे कल सिटी इंफ्रा बसों का
देवास से उज्जैन दो बसें शुरू होगी ,एक सिटी इंफ्रा बस शहर में चलेगी
देवास।
शनिवार को मुख्यमंत्री ई-लोकार्पण के माध्यम से शुभारंभ करेंगे। जिसके लिये कार्यक्रम की रूपरेखा पूर्व से तैयार की गई है। इसके पहले निगमायुक्त के द्वारा उज्जैन रोड स्थित उपनगरी बस स्टेण्ड ईटावा में निगम द्वारा होने वाले शहरी विकास पर्व को लेकर डोम भी लगाया गया है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सागर में कई योजनाओं का ई-लोकापर्ण भी करेंग। इसके पहले निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान द्वारा महात्मा गांधी बस स्टैंड उज्जैन रोड़ इटावा में होने वाले कार्यक्रम को लेकर अवलोकन भी किया गया। वहीं निगम आयुक्त द्वारा बताया गया कि अब देवास में तीन सिटी बसें चलाने का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा शनिवार को किया जा रहा है। जिसमें 2 सिटी बसें उज्जैन के लिए व एक देवास शहर में चलेगी। शहर की सिटी बस मक्सी चौराहे ,अनाज मंडी, लाल गेट, इंदिरा गांधी चौराहा होते हुए बांगर स्थित अमलतास अस्पताल तक जाएगी। वही देवास महात्मा गांधी बसस्टेण्ड पर बसों की सुचारू व्यवस्था के लिए पुलिस चौकी से लेकर नवीन बिल्डिंग पर टिकट खिड़की व डिस्प्ले बोर्ड में लगाए जायेगें।
साथ ही निगमायुक्त ने बताया कि निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दिये जाने वाले आवास के पहले गृह प्रवेश कराया जायेगा इसके लिए हिन्दू मुस्लिम 100 हितग्रहियों को बुलाया गया है। जिसमें हवन,यज्ञ किया जाएगा साथ ही मोलवीयो तथा आलिम साहब द्वारा कुरान खानी व आयतें पढ़ी जाएगी। इसके बाद हितग्रहियों को आवास की चाबी सौप दी जायेगी। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्मित आवासों का गृह प्रवेश, अमृत शहरी परिवहन, सूत्र सेवा बस संचालन योजना, उर्जादक्ष, एल.ई.डी. स्ट्रीट लाईट योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा सागर जिले से ई-लोकार्पण के माध्यम से किया जावेगा।