पन्ना – धर्मसागर तालाब की खुदाई से पन्ना में लोकप्रिय हुए तत्कालीन कलेक्टर शिव नारायण सिंह चौहान को पन्ना और पन्ना बासियोंके प्रेम ने बांध कर रखा है । पन्ना से स्थानांतरित हो जाने व कलेक्टर पद से सेवा निवर्त हो जाने के बाद भी चौहान साब का पन्ना प्रेम स्पस्ट रूप से देखा जा सकता है । भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा में श्री चौहान के भाग लेने के साथ ही अनेक अवसर पर उनकी पन्ना में मौजूदगी रही है जिसका कारण मंदिरों की नगरी पन्ना में सीधी साधी जनता जो विकास को तरस रही उसे किसी भी रूप में आस दिखती है तो वह अपने आप को समर्पित कर देती है । पन्ना बालों ने शिव नारायण सिंह चौहान का अभूतपूर्व स्वागत किया था जो कभी किसी नेता का भी नही हुआ था कारण सीधा और सपाट था कि जिले के विकास के लिए एक किरण देखी थी । चुनावी समय और सरगर्मी के चलते लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं जिसमे उन्हें पन्ना से चुनाव लड़ने की बात की चौपालों में हो रही है जो की अनुचित प्रतीत होती है प्रेम भी एक बंधन है जो लोगों को बांधता है ।
प्रेम ना वारी उपजे
प्रेम ना हाट विकाय ।
बिना प्रेम के मानवा
बांधे जमपुर जाए ।।