उज्जैनदेवासमध्य प्रदेश

आप पार्टी मुख्यमंत्री पद के दावेदारआलोक अग्रवाल ने नहीं लगाई चौपाल…. पोहे का नाश्ता कर चल दिये चौपाल नही लगाई इस सवाल पर भड़क उठे…..



आप पार्टी मुख्यमंत्री पद के दावेदारआलोक अग्रवाल ने नहीं लगाई चौपाल….
पोहे का नाश्ता कर चल दिये
चौपाल नही लगाई इस सवाल पर भड़क उठे…..
देवास।
राजीनीतिक पार्टियां आगामी विधानसभा चुनाव जो मद्देनजर रखते हुए आम लोगों के बीच पहुंचने का प्रयास कर रही है, इसी के चलते कोशिश भी की जा रही है की आम व गरीब लोगों को उनकी सरकार बनी तो कैसे लाभ देंगे। इन्हीं कुछ प्रयास के चलते आप पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार आलोक अग्रवाल आज देवास पहुंचे जहां उनके कार्यक्रम के अनुसार चौपाल लगाकर उन्हे आम लोगों से मिलकर समस्याओं से रूबरू होना था। किंतु वे अपना स्वागत कार्यकर्ताओं से कराकर व पोहे का नाश्ता कर भोपाल की और चल दिये। जब उनसे चौपाल लगाकर समस्या नहीं सुनी ये प्रश्न किया गया तो वे भड़क उठे और कह गए कि मैं अपने हिसाब से जवाब दूंगा, आप मीडियाकर्मियों के हिसाब से नहीं।
राजनीतिक पार्टियां एक और अपनी दावेदारी प्रस्तुत करने के लिए आम लोगों के बीच पहुंच कर उनकी मूल समस्याओं के निराकरण को लेकर चुनावी बिगुल भी बजा रही है। इस प्रकार के बिगुल को बजाते हुए आप पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार आलोक अग्रवाल आज देवास आये जहाँ उनके कार्यक्रम के अनुसार उन्हें चौपाल लगाकर आम लोगो की समस्या से रूबरू होना था, किंतु पार्टी कार्यकर्ताओं ने एकाएक उनके सामने नाश्ते की प्लेट दे दी और जब उनसे पूछा गया कि आप यहाँ चौपाल लगाने वाले थे, व आमजन की समस्या से रूबरू होना चाहते थे, वे नही करेंगे। जिस पर वे भड़क उठे और कह गए कि मैं मेरे हिसाब से कहूंगा आप मीडियाकर्मियों के हिसाब से नहीं। वहीं वे आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अपना संकल्प पत्र महू में बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर रखा है और अब वे भोपाल जाकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर रखेंगे।