होम

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने बताई कोहली को आउट करने की रणनीति

इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सबकी नजर एक खिलाड़ी पर होंगी और वो हैं भारत के कप्तान विराट कोहली. टीम के साथ-साथ दोनों देश के दर्शक भी ये देखना चाहेंगे कि चार साल बाद कोहली इंग्लैंड की मैदान पर कैसी बल्लेबाजी करते हैं. पिछले चार साल में कोहली का क्रिकेट काफी बदला है और उन्होंने हर टीम के खिलाफ रन बनाए हैं. कोहली के फॉर्म से इंग्लैंड के क्रिकेटर का भी परिचय हो चुका है ऐसे में टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन नई रणनीति के साथ सामने आए हैं. हालाकि उनकी ये रणनिती कागजी है.

एक अंग्रेजी अखबार में लिखे अपने कॉलम में उन्होंने लिखा कि इंग्लिश प्लेयरों को विराट कोहली के खिलाफ आक्रामक होकर चुनौती देनी चाहिए. कोहली के लिए रणनीति के तौर पर वान ने लिखा, ‘‘आप उम्मीद करेंगे की स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन कोहली को फ्रंट फुट पर चुनौती पेश करेंगे. लगातार ऑफ स्टंप के बाहर गेंद करने के बाद सीधी गेंद डाल कर उसे परेशानी में डाल सकते हैं.’’

उन्होंने आगे लिखा, ‘‘इंग्लैंड ने वनडे सीरीज में ऐसा किया है. वह ऑफ स्टंप के बाहर थोडे असहज रहते है. एंडरसन और ब्रॉड को लगातार वहीं गेंद डालनी होगी और उन्हें खेलने के लिए मजबूर करना होगा. अगर गेंद हवा में स्विंग हुई तो दोनों काफी खतरनाक होंगे.’’

https://youtu.be/DbvaOYSwAlU

टीम के लिए लगभग 10 वर्ष तक सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले 43 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि अनुभवी एलेस्टेयर कुक को निरंतरता दिखानी होगी और कप्तान जो रूट को अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलना होगा.

वान ने अपने कॉलम में लिखा है कि वह चाहेंगे कि इंग्लैंड की टीम इस मैच में पांच गेंदबाजों के साथ उतरे. उन्होंने कहा, ‘‘ हेडिंग्ले टेस्ट (पाकिस्तान के खिलाफ) से पहले मैंने ब्रॉड और एंडरसन की आलोचना की थी. उन्होंने मैच में शानदार प्रदर्शन किया और वे फिर से अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘लंबें समय तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद वापसी करना हमेशा मुश्किल होता है. इंग्लैंड के लिए अच्छी बात यह है कि वे एजबेस्टन में खेल रहे है. हम इस मैदान पर हारते नहीं है. ब्रॉड और एंडरसन को यहां गेंदबाजी करना पसंद है.’’