मालवा मिल निवासी अंश और हिमांशु दोस्त हैं। रविवार सुबह इंदौर से कावड़ यात्रा के जत्थे में बाबा महाकाल को जल चढाने के लिए साथ में निकले थे। 60 किमी पैदल यात्रा के दौरान अंश के पैरों में महामृत्युंजय द्वार इंदौर रोड पर दर्द होने लगा। उसे लगा कि वह यात्रा पूरी नहीं कर पाएगा। इस पर दोस्त हिमांशु ने कहा कि कोई बात नहीं। बाबा को जल जरूर चढ़ाएंगे। मैं तुझे कांधेे पर बिठाकर ले चलूंगा। इसके बाद वह अंश को कांधे पर बैठाकर मंदिर तक लाया। जिसने भी यह नजारा देखा, दोनों की दोस्ती की तारीफ की।