होम

इस प्रोड्यूसर ने खरीदे सानिया पर बनने वाली बायोपिक के राइट्स, ऐसी होगी कहानी

मुंबई। कई महीनों के कयासों के बाद ये साफ हो गया है कि टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा पर बायोपिक बनेगी। अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर में छपी एक खबर के मुताबिक, प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने सानिया मिर्जा पर बनने वाली बायोपिक के अधिकार खरीद लिए हैं।

सूत्रों की मानें तो, “सानिया मिर्जा पर कई लोग फिल्म बनाने की सोच रहे थे, मगर बाजी रोनी ने मारी। सानिया पर बनने वाली बायोपिक उनके करियर के अलावा निजी जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमेगी। मगर जोर उनकी निजी जिंदगी पर ही होगा। जल्द ही इस फिल्म के डायरेक्टर का नाम तय होगा, इसके बाद फिल्म की कास्ट फाइनल की जाएगी।”

सानिया मिर्जा इकलौती खिलाड़ी नहीं है, जिनकी जिंदगी पर बायोपिक बनी है। इससे पहले भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, हॉकी स्टार संदीप सिंह, एथलीट मिल्खा सिंह, मुक्केबाज मैरीकॉम पर भी बायोपिक बन चुकी है।

वहीं इस फेहरिस्त में जल्द ही सायना नेहवाल और भारत को शूटिंग में ओलंपिक गोल्ड दिलाने वाले शूटर अभिनव बिंद्रा का नाम भी जुड़ जाएगा। फिहलाल सानिया मिर्जा गर्भवती हैं।