दुबई। इंग्लैंड और भारत के क्रिकेट कप्तानों के बीच चल रहे माइक ड्रॉप कांट्रोवर्सी में अब आईसीसी भी कूद गया है।
बर्मिंघम के एजबेस्टन में पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों भारत की हार के बाद आईसीसी ने ट्वीट के जरिए इस विवाद में अपना रूख साफ किया।
आईसीसी ने एक फोटो पोस्ट किया जिसमें मुठ्ठी बंद हाथ और माइक्रोफोन नजर आ रहा है और इसका कैप्शन दिया गया ‘रूट आउट’। इस फोटो में रूट और विराट बात करते हुए नजर आ रहे हैं और इसमें दिखाया गया है जैसे रूट के दाएं हाथ से माइक गिर रहा है।
उल्लेखनीय है कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में सीरीज विजयी शतक लगाने के बाद रूट ने बल्ला गिराते हुए माइक ड्रॉप एक्शन किया था। बर्मिंघम टेस्ट के पहले दिन जब विराट ने डायरेक्ट थ्रो पर रूट को रन आउट किया तो जोश में आकर कोहली ने ‘माइक ड्रॉप’ एक्शन पर अपना जवाब दिया था। यह जवाब स्थानीय फैंस और पूर्व क्रिकेटरों को पसंद नहीं आया था।
Root out
👊
🎤#ENGvIND pic.twitter.com/ftm9vgHnsD— ICC (@ICC) August 4, 2018
अब आईसीसी ने इस ट्वीट के जरिए ‘माइक ड्रॉप’ कांट्रोवर्सी में विराट को ट्रोल किया तो भारतीय फैंस भड़क गए। उन्होंने आईसीसी का जमकर मजाक उड़ाया।
एक यूजर ने लिखा, ‘इस तरह का ट्वीट करना आईसीसी का यह कदम मूर्खतापूर्ण है। आमतौर पर फैंस ऐसा काम करते हैं, मेरा मानना है कि आईसीसी ने अपना स्तर खो दिया है।‘