होम

रुपाली गांगुली पर दो बाइकसवारों ने किया हमला, तोड़े कार के शीशे

टीवी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ और ‘परवरिश’ के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री रुपाली गांगुली के साथ बीते दिनों एक हादसा हुआ है. मुंबई के वर्सोवा में दो बाइक सवार बदमाशों ने अभिनेत्री के कार पर हमला कर दिया. उस दौरान अभिनेत्री अपने पांच साल के बेटे रुद्रांश को स्कूल ले जा रही थीं, तब बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें कर पर उनकी कार पर हमला कर दिया. हमले में कार की शीशे भी उन बदमाशों की तरफ से फोड़ दिए गए.

इस हादसे में अभिनेत्री को गंभीर चोटें आई हैं. हालांकि, हमले के बाद पुलिस उन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल उस वक्त बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही अभिनेत्री को दो बाइकसवारों ने उनकी कार रुकवाई, फिर उनकी कार के शीशे तोड़ दिए. इस हादसे में रुपाली घायल हो गई है, और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, इस हादसे के बाद पुलिस उन बदमाशों को पकड़ने में कामयाब ही है.