होम

रूस में रातों-रात बन गया इतना बड़ा सिंक होल, निगल जाए 16 मंजिला इमारत

मॉस्को। रूस के निज्नी नोवगोरोड ओब्लास्ट क्षेत्र में नेलेडिनो गांव के पास रातोंरात एक विशाल सिंकहोल उभर आया। यह 32 मीटर चौड़ा और 50 मीटर गहरा सिंकहोल इतना विशाल है कि 16 मंजिला इमारत को आसानी से निगल जाए।

इसे पहली बार एक किसान ने देखा था, जिसकी जमीन पर यह उभरा है। पुलिस ने सिंक होल के चारों तरफ टेपिंग कर दी है, ताकि कोई जाने-अनजाने इसमें गिर न जाए। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पिछले दो वर्षों से इस इलाके का उपयोग नहीं किया गया है।

बताया जा रहा है कि यह सिंकहोले घुलनशील चट्टानों के टूट जाने की वजह से बना है। आपातकालीन स्थितियों के लिए रूसी मंत्रालय इस घटना की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह सिंक होल किस वजह से बना है।

सिंकहोल्स तेजी से या धीरे-धीरे बना सकते हैं, और यह एक असामान्य घटना नहीं है। इस सिंकहोल का पता 25 जुलाई को चला था।