होम

सेटेलाइटों की उम्र बढ़ाने वाला अंतरिक्ष यान बनाएगा चीन

बीजिंग। चीन के वैज्ञानिक एक ऐसे अंतरिक्ष यान की डिजाइन तैयार करने में जुटे हैं जिसकी मदद से अंतरिक्ष में मौजूद सेटेलाइटों की उम्र बढ़ाई जा सकेगी। इस यान में अपनी कक्षा से भटके सेटेलाइटों को वापस उनकी वास्तविक कक्षा में स्थापित करने की क्षमता होगी। नया यान ईंधन की कमी के साथ अन्य तकनीकी खामियों से जूझ रहे सेटेलाइटों की मरम्मत भी कर सकेगा।

चाइना अकेडमी ऑफ स्पेस टेक्नोलॉजी के इंजीनियर फिलहाल इस प्रस्तावित यान को लेकर शोध और विकास कार्यों में जुटे हैं। यान को इस तरह डिजाइन किया जा रहा है कि वह अपनी रोबोटिक आर्म के जरिये सेटेलाइट से जुड़कर जरूरी सहायता पहुंचाए और उन्हें उनकी वास्तविक कक्षा में पहुंचा दे। सेटेलाइट की जीवन अवधि बढ़ाने के बाद यान खुद ही उससे अलग हो जाएगा।

इसके बाद वह उस सेटेलाइट की तरफ बढ़ेगा जिसे मदद की जरूरत है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस अंतरिक्ष यान को बनकर तैयार होने में दो साल का समय लगेगा। उम्मीद जताई गई है कि यह यान सेटेलाइटों के मिशन की अवधि दस साल तक बढ़ा देगा। यान के मुख्य डिजाइनर हु डी ने कहा, “सेटेलाइट उद्योग में भी इस यान के सफल होने की पूरी संभावना है।”