मल्टीमीडिया डेस्क। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के लिए पिछला कुछ समय जबर्दस्त सफलताओं भरा साबित हो रहा है। एंडरसन ने शनिवार को नॉटिंघम में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में खास उपलब्धि हासिल की। उन्होंने टेस्ट के पहले दिन लिया तो एक ही विकेट, लेकिन इसी के साथ टीम इंडिया के खिलाफ एक ‘खास’ सेंचुरी पूरी की।
36 वर्षीय एंडरसन ने दिन की अंतिम गेंद पर हार्दिक पांड्या को पैवेलियन लौटाया। हार्दिक 18 रन बनाकर दूसरी स्लिप में जोस बटलर को कैच थमा बैठे। यह विकेट एंडरसन के लिए स्पेशल बन गया क्योंकि यह उनका भारत के खिलाफ 100वां टेस्ट विकेट था।
वे भारत के खिलाफ 100 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए। इससे पहले यह उपलब्धि सिर्फ महान श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधन के नाम दर्ज है।
एंडरसन ने भारत के खिलाफ अपने 25वें टेस्ट मैच में 26.09 की औसत से 100 विकेट लिए। उनके लिए किसी देश के खिलाफ 100 विकेट लेने का यह दूसरा मौका है। वे इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 टेस्ट मैचों में 34.55 की औसत से 104 विकेट झटक चुके हैं।
मुरलीधन ने भारत के खिलाफ 22 टेस्ट मैचों में 32.61 की औसत से 105 विकेट हासिल किए हैं। एंडरसन का इस सीरीज के दौरान मुरली को पीछे छोड़ना भी तय दिख रहा है। भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में महान पाकिस्तानी ऑलराउंडर इमरान खान तीसरे क्रम पर हैं। टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 23 टेस्ट मैचों में 24.04 की औसत से इमरान के नाम 94 विकेट दर्ज है।
अपना 141वां टेस्ट मैच खेल रहे एंडरसन अभी तक 554 विकेट ले चुके हैं। वे ग्लेन मॅक्ग्राथ (563) को पीछे छोड़कर दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बनने से मात्र 10 विकेट दूर हैं।