होम

वॉशिंगटन ने हमला किया तो अमेरिका और इजरायल बनेंगे निशाना: ईरान

तेहरान: ईरान रिवोल्यूशनरी गार्डस ने बीते बुधवार को कहा है कि अगर ईरान को धमकाया गया तो वो इजरायल के शहरों पर मिसाइल से हमला कर देंगे. समाचार एजेंसी मिजान के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया है कि रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने यह भी कहा कि वो अमेरिका द्वारा ईरान के बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को समाप्त करने के दबाव के बावजूद देश की रक्षात्मक क्षमताओं को बढ़ाते रहेंगे.

ईरान के एक वरिष्ठ धर्मगुरु अयातुल्ला अहमद खातेमी ने भी बुधवार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके देश पर इजरायल और अमेरिका द्वारा हमला किया गया तो, ईरान उसका माकूल जवाब देगा. खातेमी ने तेहरान में ईद की नमाज में इकट्ठा हुए लोगों से कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत असंभव है. उन्होंने कहा, “अमेरिकी कहते हैं कि बातचीत के दौरान वो जो कह रहे हैं, उसे स्वीकार करना होगा. यह बातचीत नहीं तानाशाही है. ईरान तानाशाही के खिलाफ खड़ा होगा.”

खातेमी ने कहा कि ‘ईरान के साथ युद्ध की कीमत काफी ऊंची होगी.’ उन्होंने साथ ही कहा कि अगर अमेरिका उनके देश को जरा सी भी हानि पहुंचाने की कोशिश करेगा तो अमेरिका और क्षेत्र में इसके सहयोगी देश इजरायल को निशाना बनाया जाएगा.ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई इससे पहले परमाणु समझौते पर ट्रंप के बिना शर्त वार्ता के प्रस्ताव को यह कहकर ठुकरा चुके हैं कि अगर वो (अमेरिकी) मिलना चाहते हैं तो ठीक है, अगर वो नहीं मिलना चाहते तो वो इसकी जरा सी भी परवाह नहीं करते.