होम

रिलायंस इंडस्ट्रीज बनी आठ लाख करोड़ से ज्यादा के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली पहली कंपनी

नई दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) आठ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है. इस दौरान कंपनी का शेयर मूल्य भी 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में आज कंपनी का शेयर 1.86 फीसदी बढ़कर 1269.70 रुपये पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 1273.55 रुपये के स्तर को छू गया था. कारोबार के खत्म होने पर आज कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 8,04,691.40 करोड़ रुपये रहा.

बाजार जानकारों के मुताबिक, कंपनी की पिछले महीने अपनी सालाना आम बैठक (एजीएम) में तेजी से बढ़ती हुई कमर्शियल योजनाओं की घोषणा के बाद शेयर में तेजी बनी हुई है. इन योजनाओं में फाइबर-टू-द-होम सर्विस, गिगाफाइबर की पेशकश करना शामिल है.

पिछली 13 जुलाई को पहली बार आरआईएल का बाजार मूल्यांकन कुछ समय के लिए सात लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया था. जिससे टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बाद इस मुकाम पर पहुंचने वाली यह दूसरी कंपनी बन गई.

टीसीएस का मार्केट कैपिटलाइजेशन मई 2018 में सात लाख करोड़ रुपये के स्तर को लांघ गया था. मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे अग्रणी कंपनी है. इसके बाद टीसीएस का का स्थान आता है, जिसका मूल्यांकन 7,79,287.34 करोड़ रुपये का है.