पेट्रोल-डीजल के दाम में मंगलवार को एक बार फिर बढ़ोतरी हुई. ये लगातार दसवां दिन है जब पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ें हैं. महंगाई से जूझ रहे आम आदमी के लिए तेल की कीमतें जेब पर और भी बोझ बढ़ा सकती हैं|
मंगलवार को राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 16 पैसे और डीजल के दाम में 19 पैसे की बढ़त हुई. दिल्ली में अब पेट्रोल 79.31 प्रति लीटर, डीजल 71.34 प्रति लीटर है|
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली
पेट्रोल – 79.31
डीजल – 71.34
मुंबई
पेट्रोल – 86.72
डीजल – 75.74
पेट्रोल – 82.41
डीजल – 75.39
कोलकाता
पेट्रोल – 82.22
डीजल – 74.19
बढ़ेगी महंगाई!
पिछले दस दिनों में जिस तरह तेल के दामों में आग लगी है, साफ है कि उसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा. इतना ही नहीं तेलों के दाम अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच रहे हैं, ऐसे में राजधानी के आसपास ट्रांसपोर्ट के दामों में भी बढ़ोतरी हो सकती है|
अगर ट्रांसपोर्ट के दाम में बढ़ोतरी हो रही है, तो इसका असर सब्जी, दाल के दामों पर भी पड़ सकता है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. कच्चे तेल की कीमतों में लगातार आ रही इस बढ़ोतरी की वजह से तेल की कीमतों में बढ़त जारी है|