होम

कुक का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, ओवल टेस्ट होगा अंतिम मैच

लंदन। इंग्लैंड के महान क्रिकेटर एलिस्टेयर कुक ने सोमवार को यह घोषणा कर दी कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। भारत के खिलाफ 7 सितंबर से ओवल में होने वाला पांचवां टेस्ट उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम मैच होगा।

भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज एलिएस्टर कुक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी। एलिएस्टर कुक ने भारत के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर की शुरुआत एक मार्च 2006 को की थी। नागपुर में खेले गए इस मैच में उन्होंने भारत के खिलाफ इस टेस्ट मैच में 60, 104* रन की पारी खेली थी। अब वो अपने क्रिकेट करियर का अंत भी भारत के खिलाफ करेंगे। कुक भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलेंगे।

लगातार खराब प्रदर्शन के बाद किया फैसला

एलिएस्टर कुक ने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पिछले चार मैचों में लगातार खराब किया था और उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे। 33 वर्ष के कुक भारत के खिलाफ लगातार रन के लिए जूझ रहे थे। भारत के खिलाफ पिछले चार टेस्ट मैच की आठ पारियों में उन्होंने 13,0,21,29,17,17,12 रन ही बनाए थे। कुक के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद उन पर कई सवाल उठने लगे थे।

भारत से पहले पाकिस्तान के खिलाफ हुए दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कुक के बल्ले से 70,1,46 रन निकले थे। इस वर्ष न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी कुक पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे और दो मैचों की चार पारियों में उन्होंने 5,2,2,14 रन बनाए थे। वर्ष 2018 कुक के लिए काफी खराब साबित हो रहा था और वो लगातार रन के लिए जूझते नजर आए थे।

इ्ग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट मे बनाए सबसे ज्यादा रन

कुक ने अब तक अपने करियर में 160 टेस्ट मैचों में 44.88 की औसत से 12254 रन बनाए हैं। उन्होंने 32 शतक लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका बेस्ट प्रदर्शन 294 रन रहा है। वर्ष 2011 में भारत के खिलाफ बर्मिंघम में उन्होंने 294 रन की पारी खेली थी। कुक ने टेस्ट क्रिकेट में एक विकेट भी लिया है। उन्होंने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 173 कैच पकड़े हैं। टेस्ट क्रिकेट में कुक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे नंबर पर हैं। इसके अलावा वो अपने देश की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं।

  • एलिस्टेयर कुक : 12254
  • ग्राहम गूच : 8900
  • एलेक स्टीवर्ट : 8463
  • डेविड गॉवर : 8231
  • केविन पीटरसन : 8181लगभग चार वर्ष से नहीं खेल रहे थे वनडे क्रिकेट

    एलिस्टेयर कुक लगभग चार वर्ष से इंग्लैंड की वनडे टीम के बाहर चल रहे थे। इंग्लैंड के लिए उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 16 दिसंबर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला था जहां उन्होंने 32 रन बनाए थे। इसके बाद से उन्हें वनडे टीम में मौका नहीं दिया गया। वनडे क्रिकेट की बात करें तो कुक के नाम पर 92 मैच हैं जिसमें उन्होंने 36.40 की औसत से 3204 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने पांच शतक लगाए थे और 36 कैच उनके नाम पर हैं। वनडे में उनका बेस्ट स्कोर 137 रन था जो उन्होंने 13 फरवरी 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ अबूधाबी में बनाया था।

    अपने करियर में सिर्फ चार टी20 मैच खेले कुक ने

    कुक ने अपने करियर में सिर्फ चार अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैच खेले थे। वर्ष 2007 में 28 जून को उन्होंने ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच खेला था और इसमें 15 रन बनाए थे। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी टी20 मैच सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने 26 रन बनाए थे। इसके बाद उन्हें इंग्लिश टीम की तरफ से टी20 मैच खेलने का मौका नहीं मिला। कुक ने चार मैचों में 15.25 की औसत से 61 रन बनाए थे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 26 रन था।