टीम इंडिया को भले ही रविवार को साउथम्पटन में चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन कप्तान विराट कोहली के लिए यह मैच यादगार बन गया। कोहली ने इस मैच के दौरान कई निजी उपलब्धियां हासिल की। उन्होंने 6000 टेस्ट रन पूरे किए, इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बने। विराट ने इसके अलावा टेस्ट कप्तान के रूप में सबसे तेजी से 4000 रन पूरे करने का ब्रायन लारा का विश्व कीर्तिमान भंग किया।
विराट ने चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में 58 रन बनाए और इसी के साथ कप्तान के रूप में उनके 4000 रन पूरे हो गए। यह कप्तान के रूप में उनका 39वां टेस्ट था और उन्होंने 65वीं पारी में यह कमाल किया। कप्तान के रूप में वे 65 पारियों में 62.77 की औसत से 4000 रन बना चुके हैं जिनमे उन्होंने 16 शतक और 9 फिफ्टी लगाई हैं। उन्होंने पिछले 1000 रन तो मात्र 15 पारियों में बनाए । इससे पहले यह रिकॉर्ड लारा के नाम दर्ज था जिन्होंने कप्तान के रूप में 71 पारियों में 4000 टेस्ट रन पूरे किए थे।
सोबर्स और ब्रेडमैन के ग्रुप में शामिल :
विराट इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान सीरीज के चार टेस्ट मैचों में 544 रन बना चुके हैं। उन्होंने 68 की औसत से ये रन बनाए हैं। वे इसी के साथ इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले कप्तानों में शामिल हो गए। उनसे पहले गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज), डॉन ब्रेडमैन (ऑस्ट्रेलिया), एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया), ए. मेलविले (दक्षिण अफ्रीका) और ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका) यह कमाल कर चुके हैं।
इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान
रन कप्तान टेस्ट (साल)
722 गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज) 5 (1966)
714 ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका) 5 (2003)
597 एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया) 6 (1995)
569 ए. मेलविले (दक्षिण अफ्रीका) 5 (1947)
508 डॉन ब्रेडमैन (ऑस्ट्रेलिया) 5 (1948)
548 विराट कोहली (भारत) 4 (2018)