विराट कोहली को संयुक्त अरब अमीरात(युएई) में 15 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए आराम दिया गया है. विराट की गैरमौजूदगी में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है जबकि उनके जोड़ीदार शिखर धवन को उपकप्तान नियुक्त किया गया है. एशिया कप के लिए भारतीय टीम में युवा तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद को मौका दिया गया है.
टीम इंडिया के कप्तान कोहली कमर की तकलीफ से जूझ रहे हैं और वो पिछले काफी समय से लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें आराम दिया गया है.
बल्लेबाज़ी:
ओपनिंग का जिम्मा शिखर धवन और रोहित शर्मा के कंधों पर है. जबकि मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल, केदार जाधव, मनीष पांडे, अंबाती रायडू पर होगा. केदार जाधव और अंबाती रायडू एक बार फिर से टीम में वापसी करने में कामयाब रहे हैं.
यो-यो टेस्ट फेल होने की वजह से इनफॉर्म अंबाती रायडू इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ बाहर हो गए थे. वहीं मिडिल ऑर्डर में मनीष पांडे की भी एक बार फिर वापसी हुई है. हाल ही में चार टीमों की वनडे सीरीज में वापसी करते हुए उन्होंने इंडिया बी के लिये चार मैचों में 306 रन बनाये थे.
विकेट कीपिंग:
विराट कोहली को भले ही आराम दिया गया हो लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी टीम के साथ बने हुए हैं. विकेटकीपिंग का जिम्मा धोनी के मजबूत कंधो पर होगा. वहीं उनके साथ रिज़र्व विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक को टीम के साथ रखा गया है. दिनेश कार्तिक ने हाल ही में शॉर्टर फॉर्मेट में शानदार फॉर्म दिखाई थी.
ऑल-राउंडर:
टीम इंडिया के स्टार ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या टीम में बने हुए हैं. उनके साथ ही केदार जाधव भी फिट होकर टीम में वापसी कर रहे हैं.
तेज़ गेंदबाज़ी:
गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह आक्रमण की अगुवाई करेंगे. इनके अलावा शार्दुल ठाकर एक बार फिर से तीसरे गेंदबाज़ की भूमिका में नज़र आएंगे. इनके अलावा टीम इंडिया में एक युवा गेंदबाज़ को मौका दिया गया है. अपने प्रदर्शन से लगातार सुर्खियों में छाए खलील अहमद को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है.
राजस्थान के टोंक के इस 20 वर्षीय गेंदबाज़ ने हाल ही में चार देशों की सीरीज़ में अपनी गेंदों से सबको अपना कायल कर दिया था. बाएं हाथ के इस युवा को भी टीम इंडिया में अपना हुनर दिखाने का मौका दिया गया है.
खलील ने अब तक कुल दो फर्स्ट-क्लास और 17 लिस्ट ए मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 2 और 28 विकेट चटकाए हैं.
स्पिन:
स्पिन अटैक का जिम्मा एक बार फिर से कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल और अक्षर पटेल पर है. इन तीनों ही गेंदबाज़ों ने पिछले कई सीरीज़ में अपनी गेंदबाजडी से विरोधी खेमों को पस्त किया है.
एशिया कप कब से:
संयुक्त अरब अमीरात में 15 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में भारत की टक्कर पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश जैसी टीमों के साथ होगी. भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से दो और फाइनल में पहुंचने पर तीन बार भी हो सकता है.
टीम इंडिया का टूर्नामेंट का पहला मैच 17 सितंबर को होगा.