भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में शुक्रवार से पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा। इंग्लैंड के महान क्रिकेटर एलिस्टेयर कुक के करियर का यह अंतिम इंटरनेशनल मैच होगा। कुक ने अपने स्वर्णिम करियर के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए हैं और इस मैच में उतरने के साथ ही वे एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
कुक के करियर का यह 161वां टेस्ट मैच होगा। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भारत के खिलाफ 1 मार्च 2006 को नागपुर टेस्ट में भारत के खिलाफ की थी। वे करियर का अंतिम मैच भी भारत के खिलाफ ही खेलेंगे। वे अभी तक भारत के खिलाफ 29 टेस्ट मैचों में 45.16 की औसत से 2213 रन बना चुके हैं।
इसमें 6 शतक और 8 अर्द्धशतक शामिल है। कुक अब भारत के खिलाफ 30वां टेस्ट खेलेंगे और इसी के साथ वे भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। इस मैच से पहले तक यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग और कुक के नाम दर्ज था। पोंटिंग ने भारत के खिलाफ 1996 से 2012 के बीच 29 टेस्ट मैचों में 54.36 की औसत से 2555 रन बनाए थे। इसमें उनके 8 शतक और 12 अर्द्धशतक शामिल थे।
ओवल पर खास उपलब्धि : कुक जैसे ही इस मैच में 1 रन बनाएंगे तो उनके केनिंगटन ओवल मैदान पर 1000 टेस्ट रन पूरे हो जाएंगे। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले लेन हटन (1521) और ग्राहम गूच (1097) के बाद तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।
कुक के कुछ स्पेशल रिकॉर्ड
– कुक के नाम लगातार सबसे ज्यादा 158 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है।
– वे टेस्ट क्रिकेट में 10000 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र ओपनर हैं। उनके नाम 11627* रन दर्ज है।
– एशिया में किसी गैर एशियाई देश के बल्लेबाज के सबसे ज्यादा 9 शतक कुक के नाम दर्ज है।
– एशिया में किसी किसी गैर एशियाई देश के बल्लेबाज के सबसे ज्यादा 2710 रन कुक के नाम दर्ज है।