होम

ओवल टेस्ट में विराट कोहली के नाम हो सकते हैं कई रिकॉर्ड्स, जानिए क्या है खास

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। अब वो कई और रिकॉर्ड्स के नजदीक हैं जो वो ओवल टेस्ट मैच के दौरान वो अपने नाम कर सकते हैं।

विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में अब तक 544 रन बनाए हैं और वो ग्राहम गूच के एक रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं। इंग्लैंड में किसी भी टेस्ट सीरीज में एक कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ग्राहम गूच के नाम पर है। अगर विराट पांचवें टेस्ट मैच में 209 रन बना देते हैं तो वो इंग्लैंड की धरती पर कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

ग्राहम गूच ने वर्ष 1990 में भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 125 की औसत से 752 रन बनाए और इसमें तीन शतक भी शामिल थे। इन तीन शतकों में उनके करियर का बेस्ट स्कोर 333 भी शामिल था। पिछले 28 वर्ष से ये रिकॉर्ड वैसा ही है और इसे कोई भी नहीं तोड़ पाया है।

विराट इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में दो शतक और तीन अर्धशतक लगा चुके हैं साथ ही वो इंग्लैंड की धरती पर भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। विराट ने पूर्व भारतीय कप्तान अजहर का रिकॉर्ड तोड़ा है। इससे पहले अजहर ने भारतीय कप्तान के तौर पर इंग्लैंड में सबसे ज्यादा 429 रन बनाए थे। विराट ने नॉटिंघम टेस्ट मैच के दौरान अजहर का ये रिकॉर्ड तोड़ दिया था।

29 वर्ष के विराट ग्राहम गूच के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ एक टेस्ट मैच ही दूर हैं। अगर विराट ऐसा कर पाते हैं तो वो 28 वर्ष पुराने रिकॉर्ड को तोड़ एक नया विश्व रिकॉर्ड बना देंगे। अगर विराट ग्राहम गूच के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाते हैं तो उनके पास सर गैरी सोबर्स के रिकॉर्ड को तोड़ने का भी ऑप्शन है। सोबर्स कप्तान के तौर पर इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी कप्तान हैं।

52 वर्ष पहले यानी वर्ष 1966 में उन्होंने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान 722 रन बनाए थे। इसके बाद सिर्फ ग्रीम स्मिथ ही उनके रिकॉर्ड के थोड़े करीब आए थे लेकिन वो इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए। अब विराट सोबर्स के इस रिकॉर्ड को तोड़ने से 178 रन पीछे हैं।

इंग्लैंड में कप्तान के तौर पर सिर्फ चार खिलाड़ियों ने 700 से ज्यादा रन बनाए हैं। दुनिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन भी इस आंकड़े को छूने में इंग्लैंड में सफल नहीं हो पाए थे। ग्राहम गूच, सर गैरी सोबर्स, ग्रीम स्मिथ और डेविड गॉवर ही इंग्लैंड की धरती पर कप्तान के तौर पर 700 से ज्यादा रन बनाने में सफल हो पाए थे। विराट अगर पांचवें टेस्ट मैच में 156 रन बना लेते हैं तो वो इंग्लैंड की धरती पर 700 रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें कप्तान बन जाएंगे।

विराट फिलहाल कप्तान के तौर पर इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे नंबर पर मौजूद हैं। आइए एक नजर डालते हैं इस आंकड़े पर।

– ग्राहम गूच (752 रन) – वर्ष 1990 तीन टेस्ट मैचों की सीरीज

– डेविड गॉवर (732 रन) – वर्ष 1985 छह टेस्ट मैचों की सीरीज

– सर गैरी सोबर्स (722 रन) – वर्ष 1966 पांच टेस्ट मैचों की सीरीज

– ग्रीम स्मिथ (714 रन) – वर्ष 2003 पांच टेस्ट मैचों की सीरीज

– एलन बॉर्डर (597 रन) – वर्ष 1985 छह टेस्ट मैचों की सीरीज

– पीटर मे (582 रन) – वर्ष 1955 पांच टेस्ट मैचों की सीरीज

– एलन मेलविले (596 रन) – वर्ष 1947 पांच टेस्ट मैचों की सीरीज

– विराट कोहली (544 रन) – वर्ष 2018 पांच टेस्ट मैचों की सीरीज (अभी विराट एक टेस्ट मैच इस सीरीज का और खेलेंगे।

– सर डॉन ब्रेडमैन (508 रन) – वर्ष 1948 पांच टेस्ट मैचों की सीरीज

– स्टेनले जैक्सन – (492 रन) – वर्ष 1905 पांच टेस्ट मैचों की सीरीज