मल्टीमीडिया डेस्क। भारतीय टीम इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज पहले ही 1-3 से गंवा चुकी है और ओवल में चल रहे पांचवें टेस्ट मैच में भी उस पर हार का खतरा मंडरा रहा है। विराट 2014 के इंग्लैंड दौरे को कभी भी याद नहीं करना चाहेंगे लेकिन वर्तमान सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। इस बार उन पर कप्तानी का दायित्व था, इसके बावजूद उन्होंने दमदार खेल दिखाया। इसके बावजूद वे अपने रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए।
विराट वर्तमान सीरीज के तहत ओवल में खेले जा रहे अंतिम टेस्ट में बगैर खाता खोले स्टुअर्ट ब्रॉड के शिकार बने। इस तरह उन्होंने इस सीरीज में 593 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान दो शतक (149 और 103) तथा तीन फिफ्टी (51, 97 और 58) लगाई। किसी हारी हु्ई सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट के नाम दर्ज है और वे इस बार इसे तोड़ नहीं पाए।
कोहली ने 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 692 रन बनाए थे। इस सूची में मोहिंदर अमरनाथ दूसरे क्रम पर है जिन्होंने 1982-83 में वेस्टइंडीज के हाथों गंवाई सीरीज में 598 रन बनाए। विराट ने इस बार इंग्लैंड के खिलाफ 593 रन बनाए और वे इस सूची में तीसरे क्रम पर हैं।
विराट का इस सीरीज में प्रदर्शन
149 तथा 51 रन बर्मिंघम टेस्ट
23 और 17 रन लॉर्ड्स टेस्ट
97 तथा 103 रन नॉटिंघम टेस्ट
46 और 58 रन साउथम्पटन टेस्ट
49 और 0 रन ओवल टेस्ट