होम

गणपति बप्पा मोरया: देश भर में मनाई जा रही है गणेश चतुर्थी, ‘मायानगरी’ में धूम

नई दिल्ली: देश भर में आज गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है. आज घरों और पांडालों में गणपति की स्थापना की जाएगी. उत्साह और उमंग का यह त्योहार 11 दिन तक चलेगा. मुंबई में गणेशोत्सव को लेकर खासी धूम देखने को मिल रही है. मुंबई में प्रसिद्ध लालबाग के राजा की 22 फीट ऊंची मूर्ति बनाई गई है. मुंबई में गणपति उत्सव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रमुख पंडालों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं हैं. प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ”सभी देशवासियों को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की शुभकामनाएं.”

देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के घर भी डेढ़ दिन के गणेश जी की स्थापना हुई है. इन्हें एंटीलिया का राजा भी कहा जाता है. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और कोरिओग्राफर रेमो डिसूजा के घर भी गणपति की मूर्ति स्थापित की गई है. 10 दिन तक धूमधाम से होगी पूजा.

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भगवान गणेश इको फ्रेंडली ढंग से पूजे जाएंगे. औरंगाबाद में गणेश भगवान की मूर्ति गेहूं-बाजरे से तालाब में बनाई गई है. गोवा के पणजी में भी गणेश उत्सव की जोरदार तैयारी है. राजधानी पणजी में जगह-जगह गणेशोत्सव के पंडाल तैयार किए गए हैं.