भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत 17 सितंबर सोमवार को भोपाल से करेंगे।
राहुल गांधी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करने के अलावा तीन घंटे तक लालघाटी से लेकर भेल दशहरा मैदान तक रोड शो करेंगे। जानकारी के अनुसार राहुल गांधी बस में रोड शो करेंगे। राहुल गांधी दोपहर पौने एक बजे विमान से भोपाल के राजा भोज विमानतल पर पहुंचेंगे।
एयरपोर्ट से संकल्प यात्रा शुरू होगी। एयरपोर्ट से कारों के काफिले के साथ गांधीनगर, आरजीपीवी तिराहा, सिंगारचोली होते हुए लालघाटी पहुंचेंगे। लालघाटी से वे बस में रोड-शो करेंगे। रोड-शो लालघाटी से वीआईपी गेस्ट हाउस, कलेक्टर कार्यालय, जीएडी फ्लाईओवर, हमीदिया अस्पताल, इमामी गेट से आंबेडकर लाइब्रेरी, सदर मंजिल होते हुए मोती मस्जिद पहुंचेगा।
वहां से कमला पार्क, पॉलीटेक्निक चौराहा, रोशनपुरा, अपेक्स बैंक तिराहा, लिंक रोड नंबर एक, पीसीसी, बोर्ड ऑफिस चौराहा, चेतक ब्रिज, अन्ना नगर होते हुए शाम चार बजे कार्यकर्ता संवादस्थल भेल दशहरा मैदान में पहुंचेंगे। यहां वे डेढ़ घंटे तक कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने बताया कि राहुल गांधी भेल दशहरा मैदान पर करीब 15 हजार नेता और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे।