होम

Asia Cup: पाक बल्लेबाज बाबर का कमाल, दुनिया के दिग्गजों को छोड़ा पीछे

मल्टीमीडिया डेस्क। पाकिस्तान के बाबर आजम ने रविवार को एशिया कप 2018 में हांगकांग के खिलाफ मैच में खास उपलब्धि हासिल कर ली। बाबर ने इस मैच के दौरान वनडे में 2000 रन पूरे कर लिए हैं। वे वनडे में दो हजार रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे तेज बल्लेबाज बन गए।

23 वर्षीय बाबर ने जैसे ही 27वां रन बनाया, उन्होंने यह खास आंकड़ा छू लिया। उन्होंने अपने 47वें मैच की 45वीं पारी में इस मंजिल को हासिल किया। वे इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला से पीछे रह गए। अमला ने 40 पारियों में 2000 रन का आंकड़ा पार किया था। बाबर 45 पारियों में 2000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जहीर अब्बास और इंग्लैंड के केविन पीटरसन भी इतनी ही पारियों में 2000 रन बना चुके हैं।

बाबर को इस आंकड़े को पाने के लिए 27 रनों की आवश्यकता थी और उन्होंने नदीम अहमद की गेंद पर 1 रन लेकर अपने 2000 रन पूरे किए। वे इस पारी में 33 रन बनाकर एहसान खान की गेंद पर विकेटकीपर स्कॉट मैकनी को कैच दे बैठे। अब उनके 47 मैचों की 45 पारियों में 54.21 की औसत से 2006 रन हो चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 7 अर्धशतक लगाए।

इंग्लैंड के जोनाथन ट्रॉट 49 मैचों की 47 पारियों में इस मंजिल तक पहुंचे थे जबकि वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स ने 49 मैचों की 48 पारियों में इस उपलब्धि हासिल की थी। भारत की तरफ से सबसे तेजी से 2000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है, जिन्होंने 48 पारियों में ये कारनामा किया था। भारत के पूर्व कोच और साउथ अफ्रीका के ओपनर गैरी कर्स्टन ने 50 पारियों में अपने वनडे करियर में दो हजार रन बनाए थे।

बाबर टेस्ट मैचों में ज्यादा सफल नहीं हो पाए और उनके नाम 13 टेस्ट में 28 की औसत से 616 रन दर्ज है। इसी प्रकार उन्होंने 20 टी20 मैचों में 53 की औसत से 742 रन बनाए हैं।