इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक ने पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंडुलकर के सबसे ज्यादा रनों के कीर्तिमान का टूटना अब और असंभव सा नजर आने लगा है। वैसे ज्यादातर क्रिकेट फैंस को इस खेल के एक दुर्लभ संयोग के बारे में पता नहीं होगा, जिससे तेंडुलकर, कुक और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क जुड़े हुए हैं।
सचिन तेंडुलकर ने अपने करियर में 200 टेस्ट मैचों में 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 51 शतक और 68 अर्द्धशतक भी जड़े। 2013 में एशेज सीरीज के तहत पर्थ में खेला गया टेस्ट खास था, क्योंकि यह दोनों टीमो के कप्तानों कुक और क्लार्क का 100 वां-100वां टेस्ट मैच था। इस मैच के बाद जब इनके टेस्ट करियर के आंकड़े सामने आए थे, तब यह संयोग उजागर हुआ था।
कुक के 100 टेस्ट मैचों के बाद 25 शतकों की मदद से 7955 रन थे, जबकि क्लार्क के 100 टेस्ट के बाद 26 शतकों की मदद से 7966 रन थे। अब यदि इनके आंकड़ों को मिलाया जाए तो इनके 200 टेस्ट मैचों में 51 शतकों की मदद से 15921 रन होते हैं जो एकदम तेंडुलकर के रिकॉर्ड के बराबर थे।
इस मैच से कुछ समय पहले ही रिटायर हो चुके भारत के मास्टर ब्लास्टर तेंडुलकर ने अपने टेस्ट करियर में ठीक 200 टेस्ट मैचों में 51 शतकों की मदद से 15921 रन बनाए थे। इसके बाद से ही यह माना जाने लगा था कि कुक में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने की काबिलियत है, लेकिन उनके रिटायरमेंट ने सचिन के रिकॉर्ड को अब लगभग टूटने में असंभव सा बना दिया है।
33 वर्षीय कुक ने 161 टेस्ट में 45.35 की मदद से 12472 रन बनाकर क्रिकेट को अलविदा कहा, यदि वे 200 टेस्ट खेलते तो सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते थे, यह नहीं हो पाया लेकिन सचिन और क्लार्क के साथ उनके संयोग जैसा मौका क्रिकेट में फिर शायद ही देखने को मिलेगा।