होम

आज भी महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए कहां पहुंच गए दाम

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। सोमवार को पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 6 पैसे महंगा हुआ। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 82.06 रुपए/लीटर और डीजल के दाम 73.78 रुपए/लीटर रहे।

वहीं मुंबई में पेट्रोल रिकॉर्ड 89.44 रुपए/लीटर पर रहा। देश की आर्थिक राजधानी में डीजल के दाम 78.33 रुपए/लीटर रहे।

मालूम हो पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों में देशभर में हाहाकार मचा है। विपक्ष मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है। वहीं भाजपा का कहना है कि यूपीए सरकार ने देश को कर्ज के जिस गड्ढे में धकेला था, उसे भरने की विवशता में ही नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्स कम नहीं कर पा रही है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री अजय प्रताप सिंह एवं विष्णुदत्त शर्मा के अनुसार, पेट्रोलियम पदार्थों की महंगाई के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार बताकर कांग्रेस अपनी गलतियों का ठीकरा दूसरे के सिर फोड़ने जैसा काम कर रही है। पेट्रोलियम के दाम दोगुने करने वाली कांग्रेस अब नौटंकी कर रही है।

वहीं बसपा प्रमुख मायावती का आरोप है कि तेल की बढ़ी कीमतों पर नरेंद्र मोदी सरकार का रवैया बेहद अडिय़ल है। भाजपा के इसी रुख के कारण महंगाई बढ़ी और जनता की कमर टूट रही है। उन्होंने कहा कि इस सरकार की तेल नीति अव्यवहारिक है।