नई दिल्ली, ब्यूरो। स्वच्छता को लेकर चौतरफा कोशिश में जुटी सरकार की मुहिम का असर स्कूलों में भी दिखने लगा है। खासकर सरकारी स्कूलों में इसे लेकर रुझान सबसे ज्यादा बढ़ा है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से स्वच्छ विद्यालय को लेकर कराई गई प्रतियोगिता में देशभर से कुल 52 स्कूलों को चुना गया है। इनमें मध्य प्रदेश के सिर्फ एक स्कूल का चयन किया गया है, जो देवास जिले का सेंट थॉमस हायर सेकेंडरी स्कूल है। इन चयनित स्कूलों को 50 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
47 सरकारी जिनमें 37 ग्रामीण
इस सूची में 47 सरकारी स्कूल हैं और 37 स्कूल ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। इन स्कूलों को मंगलवार को दिल्ली में पुरस्कृत किया जाएगा। चयनित स्वच्छ विद्यालयों में सबसे ज्यादा स्कूल पुडुचेरी, गुजरात, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के सिर्फ दो स्कूल इनमें चयनित हुए हैं। इनमें एक चित्रकूट के सरैंया गांव और दूसरा भदोही जिले के जोरई गांव का सरकारी स्कूल है। स्वच्छ स्कूलों का यह चयन पांच आधारों पर किया गया है। इनमें पानी, शौचालय, साबुन से हाथ धोने की आदत, रखरखाव और सोच में बदलाव को आधार बनाया गया है।