उज्जैन। बोहरा सम्प्रदाय के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुउद्दीन साहब 27 सितंबर को उज्जैन में मज़ारे नजमी पर उर्स के अवसर पर जियारत करेंगे।
बोहरा समाज के सूत्रों के अनुसार सैयदना साहब अपने पूर्वज सैयदना इब्राहिम वजीउद्दीन साहब के उर्स पर शामिल होंगे
उज्जैन के बोहरा समाज के अनुरोध पर आ रहे सैयदना साहब संदल की रस्म अदा करेंगे और उर्स की मजलिस करेंगे।