उज्जैन। बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब 27 सितंबर को उज्जैन आएंगे। करीब 8 घंटे शहर में रहेंगे। बीते 6 माह में यह तीसरा मौका है जब आकामौला मजार-ए-नजमी में जियारत करेंगे।
सैयदना साहब के उज्जैन आगमन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। समाज के असगरभाई बादशाह ने बताया 27 सितंबर को मजार-ए-नजमी में सैयदना इब्राहिम वजीयउद्दीन साहब का उर्स है। सैयदना साहब उर्स में शामिल होने के लिए उज्जैन आ रहे हैं। वे संदल की रस्म या उर्स की मजलिश में शामिल होंगे।
गौरतलब है इन दिनों सैयदना साहब इंदौर में हैं। दो दिन पहले उज्जैन के समाजजनों ने धर्मगुरु से इंदौर में मुलाकात कर शहर आने का आमंत्रण दिया था। इसे स्वीकार करते हुए उन्होंने उर्स में शामिल होने की स्वीकृति दी है। हालांकि सैयदना साहब शहर में कितने समय रहेंगे तथा किन-किन लोगों से मुलाकात करेंगे, इसका अधिकृत कार्यक्रम नहीं आया है।