अबु धाबी। चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के हाथों लगातार दो करारी हार से आहत पाकिस्तान अब इस निराशा से उभरकर बुधवार को यहां एशिया कप के अंतिम सुपर-4 के मैच में बांग्लादेश का सामना करेगा। हालांकि दोनों टीमों के बीच इस करा या मरो के मैच की विजयी टीम शुक्रवार को खिताब के लिए भारत के खिलाफ खेलेगी।
मलिक से सीख लें अन्य बल्लेबाज : भारत से हार के बाद आलोचनाएं झेल रहा पाकिस्तान अब अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए बेताब होगा। भारत के खिलाफ पहले मैच में पाकिस्तानी टीम ज्यादा रन नहीं बना पाई थी। अगले मैच में उसकी बल्लेबाजी में सुधार दिखा लेकिन फिर भी टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में नाकाम रही। फाइनल में जगह बनाने के लिए उसे इससे बेहतर प्रदर्शन करना होगा। उसके संघर्षरत बल्लेबाज अनुभवी शोएब मलिक से सीख ले सकते हैं जिन्होंने अब तक प्रभावशाली प्रदर्शन किया है।
आमिर का फॉर्म चिंता का विषय : पाकिस्तान की सबसे बड़ी चिंता गेंदबाजी के अगुआ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की खराब फॉर्म है जो विकेट हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कप्तान सरफराज अहमद ने भी भारत के खिलाफ मैच से पहले कहा था कि आमिर का विकेट लेना टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन इसके बाद यह तेज गेंदबाज अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाया।
बांग्लादेश उठाए मौकों का फायदा : बांग्लादेश के लिए भी राह अब तक आसान नहीं रही है। भारत के हाथों उसे भी करारी हार का सामना करना पड़ा था जबकि अफगानिस्तान को उसने बेहद करीबी अंतर से हराकर अपनी उम्मीदें जीवंत रखी। वह पाकिस्तान के खिलाफ मौकों का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगा।