37 साल के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 800 शिकार करने के आंकड़े को छू लिया है. बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप फाइनल में धोनी को इस जादुई अंक को छूने के लिए महज दो शिकार की जरूरत थी. विकेट के पीछे चौकन्ने धोनी ने बड़ी चतुरता से अपना यह लक्ष्य हासिल कर लिया.
शुक्रवार को उन्होंने दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेशी कप्तान मुशरफे मुर्तजा (7 रन) को स्टंप कर 800वां शिकार पूरा किया. इससे पहले उन्होंने शतकवीर लिटन दास (121 रन) को स्टंप कर पवेलियन लौटाया. दोनों ही बार उन्होंने कुलदीप यादव की फिरकी पर स्टंपिंग की.
धोनी 800 शिकार करने वाले विश्व के तीसरे और भारत के पहले विकेटकीपर बन गए हैं. इतना ही नहीं, वह एशिया के पहले विकेटकीपर हैं, जिन्होंने यह कारनामा किया है. श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम 678 शिकार दर्ज हैं. धोनी ने अब तक टेस्ट में 256 कैच-38 स्टंप, वनडे में 306 कैच-113 स्टंप और टी-20 इंटरनेशनल में 54 कैच- 33 स्टंप किए हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट+ वनडे+ टी-20 I) में सर्वाधिक शिकार
1. मार्क बाउचर (साउथ अफ्रीका- 1997-2012): 467 मैच, 998 शिकार
3. महेंद्र सिंह धोनी (भारत- 2004-2018): 510* मैच, 800 शिकार
(धोनी- 510* मैच- 90 टेस्ट, 327 वनडे, 93 टी-20 इंटरनेशनल)