उज्जैनमध्य प्रदेश

हिमाचल में स्वामी मुस्कुराके हास्य रत्न से सम्मानित

 

उज्जैन। देव धाम एवं वीरो की भूमि हिमाचल के कसोली जिले के बगोर प्राकृतिक स्थल पर आयोजित 8वें हास्य योग साधना शिविर में उज्जैन गौरवान्वित हुआ। समारोह के विशेष अतिथि उज्जैन के स्वामी मुस्कुराके (शैलेन्द्र व्यास) को ठहाको की गूंज के साथ हास्य रत्न के अलंकरण से नवाजा गया।

हास्य का योग-मस्ती का भोग-भागेगा रोग के उद्घोष के साथ तीन दिवसीय शिविर का शुभारंभ हास्य गीत के साथ हुआ। योगाचार्य जतिन कोही ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हास्य शिविर का शुभारंभ दीप दीपन के साथ किया। हास्य गुरु जतिन कोही, हिमाचल विधान सभा के सभापति डॉ. राजीव बिंदल, कलेक्टर कसौली विनोद कुमार, नगर परिषद के चेयर मेन देवेंद्र ठाकुर ने स्वामी मुस्कुराके का शाल, श्रीफल, अलंकरण प्रदान कर हास्य अभिनन्दन किया। तितली ,मोबाईल, ट्रेक्टर, पंछी, मयूर, प्रंशसा, वेलडन आदि हस्यासन से आंनद की सृष्टि हुई। संचालन अंजना गुप्ता ने किया एवं आभार सरदार मंगल सिंह ने माना।