देहरादून। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने उत्तराखंड में निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो उत्तराखंड को डिजिटल देवभूमि बनाएगी।
इस दिशा में कंपनी ने काम करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा पर्यावरण के अनुकूल उद्योगों पर भी रिलायंस काम करेगी। उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट के मौके पर मुकेश अंबानी ने अपने संदेश में कहा कि उनकी कंपनी यहां पर्यावरण के अनुकूल उद्योग, पर्यटन और कारोबार को बढ़ावा देगी।
इसका लाभ यहां के लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में प्राकृतिक संसाधनों की कोई कमी नहीं है। यहां हरे-भरे जंगल, खूबसूरत घाटियां, नदियां, झरने और बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियों के साथ-साथ कर्मठ और सुसंस्कृत लोग रहते हैं।
ऐसे में यहां निवेशकों के लिए कोई नुकसान नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य में रिलायंस ने गत वषोर् में चार हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। इससे यहां रोजगार के अवसर बने हैं।
रिलायंस जियो डिजिटल देवभूमि बनाने पर काम कर रही है। इससे प्रत्येक व्यक्ति को उच्च गुणवत्ता वाली कनेक्टिविटी और डिजिटल सेवाओं का लाभ मिलेगा।
यहां रिटेल स्टोर की संख्या बढ़ाकर 100 तक पहुंचाने की योजना है। अपने संदेश में अंबानी ने कहा कि वह चाहते हैं कि इस देवभूमि में आध्यात्मिक संपदा के साथ-साथ आर्थिक विकास हो और सुख समृद्धि भी बढ़े।
ऐसे में कंपनी दो साल में राज्य के करीब 2,185 सरकारी विद्यालयों और 200 से अधिक कॉलेजों को लाभ देगी। जियो यहां स्वास्थ्य, शिक्षा और सरकारी सेवाओं तथा यहां निवेश करने वालों को बेहतर कनेक्टिविटी मुहैया कराएगी।