होम

विराट कोहली को BCCI ने दिया करारा झटका, ज्यादा नहीं मिलेगा इनका साथ!

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से अनुरोध किया कि विदेशी दौरों पर खिलाड़ियों को पूरे समय के लिए पत्नियों को साथ रखने की इजाजत दी जाए। हालांकि, बीसीसीआई ने फिलहाल उनकी इस मांग को खारिज कर दिया है।

मालूम हो कि सहयोगी प्रकाशन दैनिक जागरण ने सबसे पहले यह खबर प्रकाशित की थी कि टीम इंडिया के खिलाड़ी कप्तान कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा के दखल की वजह से काफी असहज महसूस करते हैं, जिसकी वजह से टीम में दरार आ रही है।

कोहली की इस मांग पर प्रशासकों की समिति (सीओए) के एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय कप्तान कोहली ने ऐसी मांग की है, लेकिन हम जल्दबाजी में कोई फैसला लेने के पक्ष में नहीं हैं। हमने कहा है कि इसे नए पदाधिकारियों के पास पहुंचा देंगे। फिलहाल नीतियों में अभी कोई बदलाव की गुंजाइश नहीं है।यदि वर्तमान नियमों की बात करें तो विदेशी दौरे पर क्रिकेटरों की पत्नियां दो सप्ताह तक ही साथ रह सकती हैं। आमतौर पर कोई भी विदेशी दौरा इस अवधि से कहीं ज्यादा एक या डेढ़ महीने का होता है। ऐसे में कोहली ने पूरे विदेशी दौरे के दौरान पत्नियों को साथ रखने की मांग बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी के सामने रखी थी।

अधिकारी ने कोहली की इस मांग को विनोद राय और डायना इडुल्जी की अध्यक्षता वाली सीओए तक पहुंचा दी है। प्रशासकों की समिति ने यह कहकर इस मांग को लटका दिया है कि इस मामले में भारतीय टीम मैनेजर को पहले आधिकारिक रूप से अनुरोध करना होगा इसके बाद इस पर विचार किया जाएगा।