होम

मेरी गलती की वजह से ब्रैडमेन पूरा नहीं कर सके 100 का औसत: नील हार्वे

सर डॉन ब्रैडमैन की विदाई के 70 साल बाद भी दुनिया में कोई भी ऐसा बल्लेबाज़ नहीं हुआ जो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 के औसत के करीब भी पहुंचा हो. डॉन ब्रैडमेन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 99.94 के औसत से रन बनाए. अगर वो करियर में चार रन और बना लेते तो वो आज दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज़ होते जिनका अंतराष्ट्रीय स्तर पर बल्लेबाज़ी औसत 100 का होता.

लेकिन उनका ऐसा नहीं कर पाने का मलाल आज भी उनके साथी नील हार्वे को है. वो आज भी इस महान बल्लेबाज के इस विशाल उपलब्धि को हासिल नहीं कर पाने के पीछे खुद को जिम्मेदार मानते हैं.

आइये जानें कैसे 100 का औसत नहीं छू पाए ब्रैडमेन:
दरअसल टेस्ट क्रिकेट की अपनी आखिरी पारी में ब्रैडमेन शून्य के स्कोर पर आउट हो गए और उन्हें आउट करने वाले गेंदबाज़ थे इंग्लैंड के लेग स्पिनर एरिक होलीज.

अपनी आखिरी में उन्हें 100 का औसत हासिल करने के लिए चार रन चाहिए थे लेकिन वो शून्य पर बोल्ड हुए और ये सब यहीं ठहर गया.

ब्रैडमेन के आखिरी मैच से एक मैच पहले क्या हुआ?
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के ब्रैडमेन के साथी खिलाड़ी नील हार्वे ब्रैडमेन के साथ उनके आखिरी मैच से एक मैच पहले क्रीज़ पर थे. इस मुकाबले की पहली पारी में हार्वे ने शानदार 112 रन बनाए. दूसरी पारी में ब्रैडमेन क्रीज़ पर थे और एक बल्लेबाज़ के आउट होने पर हार्वे क्रीज़ पर आए. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चार रनों की दरकार थी.

यहीं पर हार्वे ने एक चौका लगाया और मैच जिता दिया. ब्रैडमेन दूसरे छोर पर खड़े रह गए. उस समय ब्रैडमैन 173 रन बनाकर खेल रहे थे और अगर उस मैच में वो चार ब्रैडमेन बनाते तो उनका औसत 100 का होता लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

इस मैच के बाद ब्रैडमेन ने आखिरी मैच खेला और वो उसमें शून्य पर आउट हुए जिससे की उनका 100 का औसत एक सपना ही रह गया.