देश में होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों की बदहाल स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि इस बार प्रदेश के 11 सहित देश के 53 कॉलेजों में कोई एडमिशन नहीं होगा। होम्योपैथिक कॉलेजों में पहली बार नेशनल इलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के जरिए शैक्षणिक सत्र 2018-19 में प्रवेश के लिए प्रक्रिया चल रही थी, जिसका एक चरण भी पूरा हो गया लेकिन आयुष मंत्रालय ने हाल ही में इन कॉलेजों को इस सत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी। मंत्रालय ने कॉलेजों के निरीक्षण के बाद यह निर्णय दिया है। इसमें सबसे ज्यादा मप्र के कॉलेज हैं।
देशभर के 154 होम्योपैथिक कॉलेजों को ही प्रवेश की सशर्त अनुमति दी गई है। इनमें से भी कई कॉलेजों में सीटों की संख्या कम कर दी गई है। वहीं महाराष्ट्र में तीन और कर्नाटक-राजस्थान में दो-दो नए कॉलेज शुरू करने की अनुमति मिली है। कर्नाटक और महाराष्ट्र में तीन कॉलेजों में कुछ सीटें भी बढ़ाई गई हैं। छत्तीसगढ़ के दो कॉलेजों को प्रवेश की अनुमति नहीं मिली है। मप्र में यूजी (बीएएमएस, बीएचएमएस) की 1575 और पीजी की 61 सीटें हैं। इनमें पीजी की सभी सीटों पर प्रवेश होगा, लेकिन यूजी की सिर्फ 680 सीटों पर एडमिशन मिलेगा। शेष 895 सीटें इस शैक्षणिक सत्र में खाली रहेंग
मूलभूत सुविधाएं नहीं जुटा पाए : आयुष मंत्रालय ने देशभर के होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों में निरीक्षण किया था। इनमें कई कॉलेज 20 साल से ज्यादा समय से संचालित हो रहे हैं, लेकिन ये मूलभूत सुविधाएं भी नहीं जुटा पाए। इनमें स्टाफ की कमी, शोध के लिए संसाधन व इन्फ्रास्ट्रक्चर न होने जैसे बहुत ही बेसिक कारण थे।
नहीं मिलेगी अनुमति
केंद्रीय मंत्री से भी चर्चा की थी। उनका कहना है कि सालों से संचालित कॉलेज मूलभूत सुविधाएं भी नहीं जुटा सकते हैं तो मंत्रालय अनुमति नहीं देगा। – डॉ. एके द्विवेदी, सदस्य, वैज्ञानिक सलाहकार समिति, आयुष मंत्रालय
प्रदेश में इन्हें नहीं मिली अनुमति
– लालबहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (भोपाल), सीटें- 100
– श्री गुजराती समाज होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर (इंदौर), सीटें- 100
– स्वामी प्रणवानंद होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (छतरपुर), सीटें- 50
– अरिहंत होम्यो मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर (सेंधवा), सीटें- 50
– सेंधवा होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (सेंधवा), सीटें- 100
– इन जन विकासन्यास कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट कैंपस स्थित शीतलासहाय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (ग्वालियर), सीटें 60
– सागर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (सागर), सीटें- 50
– वसुंधराराजे होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (ग्वालियर), सीटें- 100
– महात्मा गांधी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जबलपुर), सीटें- 100
– श्रीरामनाथ सिंह शिक्षा परिसर समिति होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (भिंड), सीटें- 85
– इंदिरा गांधी मेमोरियल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज (धार), सीटें- 100 (नोट- सभी सीटें यूजी कोर्स की हैं)