होम

शास्त्री ने पृथ्वी शॉ को इन तीन महान क्रिकेटरों का मिश्रण बताया

हैदराबाद। भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ कोच रवि शास्त्री ने युवा भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ की जमकर तारीफ की। उन्होंने पृथ्वी को तीन महान क्रिकेटरों का मिश्रण बताया और कहा कि उनका जन्म ही क्रिकेट खेलने के लिए हुआ है।

शास्त्री ने पृथ्वी को सचिन तेंडुलकर, ब्रायन लारा व वीरेंद्र सहवाग का मिश्रण बताया।

उन्होंने कहा कि उनका खेलने का स्टाइनल सचिन और सहवाग की तरह है और जब वो चलते हैं तो लारा की तरह लगते हैं। उनके अनुसार पृथ्वी का जन्म ही क्रिकेट खेलने के लिए हुआ है। वो आठ वर्ष की उम्र से मुंबई के विभिन्न मैदानों पर क्रिकेट खेल रहे हैं और उनकी मेहनत दिखती है।

वो कमाल के बल्लेबाज हैं। शास्त्री ने कहा कि अगर पृथ्वी अपनी मेहनत जारी रखते हैं तो उनका करियर काफी आगे तक जाएगा। भारत ने रविवार को दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 10 विकेटों से रौंदकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया। उमेश यादव मैन ऑफ द मैच और पृथ्वी मैन ऑफ द सीरीज चुने गए।

उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 52 गेंदों पर 70 रन की तूफानी पारी खेली और दूसरी पारी में वो 33 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले अपने डेब्यू टेस्ट में उन्होंने शतक जड़ा था।

टीम के कोच शास्त्री ने तेज गेंदबाजी उमेश यादव की भी सराहना की जिन्होंने दूसरे टेस्ट में 10 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में छह जबकि दूसरी पारी में चार बल्लेबाजों को आउट किया। उमेश एक टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले कपिल और श्रीनाथ के बाद भारत के तीसरे तेज गेंदबाज बने।