होम

47 साल में पहली बार, रोहित ने बनाया अनोखा विश्व रिकॉर्ड

मुंबई। रोहित शर्मा ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 47 साल में ऐसा करिश्मा किया जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था। रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सोमवार को चौथे वनडे में यह चमत्कारिेक प्रदर्शन किया।

चौथे वनडे में रोहित शर्मा ने पहले तो बल्ले से मेहमान गेंदबाजों की धुनाई की और उसके बाद जब फील्डिंग करने आए तो वहां भी उन्होंने मेहमान टीम का पीछा नहीं छोड़ा। रोहित ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार 162 रन की पारी खेली और उसके बाद उन्होंने 3 कैच भी पकड़े। किसी वनडे मैच में 150 रन से ज्यादा रन बनाने और फील्डर के तौर पर ( विकेटकीपर नहीं) 3 कैच लेने वाले वे दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए।

रोहित के इस बड़े शतक की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 377 रन का स्कोर बनाया। रोहित ने 137 गेंद पर 162 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 20 चौके और 4 छक्के लगाए।

रोहित ने फिल्डिंग करते हुए स्लिप में पहले खलील अहमद की गेंद पर सैमुअल्स का कैच पकड़ा और उसके बाद कुलदीप यादव की गेंदबाजी के दौरान उन्होंने फेबियन एलेन और एश्ले नर्स के भी कैच लपके। इस तरह सोमवार का दिन उनके ये रिकॉर्डतोड़ दिन रहा।