दो वीआईपी कारो से देशी शराब सहित तीन गिरफ्तार
इंदौर व उज्जैन से ला रहे थे 50 पेटी शराब
देवास। विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर ने दो फ्लाइंग स्क्वाड आबकारी विभाग में गठित की थी। जिसमें सहायक आबाकारी आयुक्त संजीव कुमार दुबें के निर्देशन में आबकारी इंस्पेक्टर निधी शर्मा और राजकुमारी मंडलोई की टीम ने स्कोडा कार और एक रिट्ज कार पकड़कर तलाशी ली तो दोनों की डिक्की से डेढ़ लाख की शराब के साथ जप्त किया । उक्त कार इंदौर व उज्जैन से देवास की और आ रही थी, इसमें तीन आरोपियों को भी अधिकारीयों ने गिरफ्तार किया है।
बुधवार को आबकार विभाग की फ्लाइंग स्क्वाड को मूखबिर से सूचना मिली थी की इंदौर व उज्जैन से देवास की और दो कार क्रमांक एमपी 09 एलएच 9999 व एम पी 09 सीओ 7538 इन कारों में लगभग 50 पेटियां शराब भरी हुई थी, इन्हें विभाग ने सूचना मिलने पर घेराबंदी कर कार सहित धरदबोचा। कार व शराब के साथ तीन आरोपियों को भी आबकारी विभाग ने गिरफ्तार किया है। जप्त की गई शराब की किमत डेढ़ लाख रूपये व दोनों कार की किमत लगभग 12 लाख रूपये बताई गई है। इस मामले को लेकर विभाग के एडीओ एस के सेठ ने बताया की आगामी चुनाव तक जैसे कार्यवाही चल रही है वैसे ही चलती रहेगी। बाहर से स्मगलर लोग पैदा हो गये है जो बाहर से माल लेकर यहाँ बेच रहे हैं।