नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मिर्च से हमला करने वाला शख्स अपनी मां के इलाज के लिए मदद के बहाने से सचिवालय पहुंचा था। आरोपित पहले मुख्यमंत्री के घर गया था। वहां उनके नहीं मिलने पर वह सचिवालय आ गया। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक व्यक्ति की सिफारिश पर तीसरी मंजिल पर पहुंचकर उसने वारदात को अंजाम दिया।
आईपी एस्टेट थाना पुलिस ने आरोपित अनिल कुमार शर्मा को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है, लेकिन वह मिर्च पाउडर फेंकने का कारण नहीं बता रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सुरक्षा में चूक की बात से इनकार किया है। मध्य जिला के एडिशनल डीसीपी अमित कुमार शर्मा के मुताबिक, मुख्यमंत्री कार्यालय से अनिल कुमार शर्मा के खिलाफ शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ऐसा रहा पूरा घटनाक्रम
40 वर्षीय अनिल नारायणा का रहने वाला है। उसकी मां क्षयरोग (टीबी)की मरीज है। पुलिस के मुताबिक अनिल कुमार सुबह पहले सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास पर उनसे मिलने गया था। तभी वह अपने घर से सचिवालय के लिए निकल चुके थे। इसके बाद वह सचिवालय आ गया। रिसेप्शन पर पहुंचकर उसने मुख्यमंत्री से मिलने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री कार्यालय के शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात कर्मचारी अभिषेक ने उसका पास बनवा तीसरी मंजिल पर भेज देने को कहा।
पास लेकर अनिल तीसरी मंजिल पर 709 नंबर कमरे में आ गया। कुछ देर वह वेटिंग रूम में रहा और फिर अभिषेक के पास आ गया। करीब 2.25 बजे मुख्यमंत्री जब अपने चैंबर से कहीं जाने के लिए बाहर निकले, तब सीढ़ियों के पास दूर खड़े आरोपित व अभिषेक पर उनकी नजर पड़ी। अनिल के हाथ में शिकायत की एक कॉपी थी। कागज लेकर वह मुख्यमंत्री के नजदीक पहुंच उन्हें सौंप दिया।
मुख्यमंत्री को चश्मा टूटा
मुख्यमंत्री ने शिकायत की प्रति लेकर पास खड़े अपने एक कर्मचारी को सौंप दिया। इसी बीच अनिल ने पहले मुख्यमंत्री के पैर छुए और अचानक खड़े होकर मुख्यमंत्री के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंक दिया। अनिल का हाथ मुख्यमंत्री के चश्मे पर लगने पर चश्मा नीचे गिरकर टूट गया। अनिल के मिर्च पाउडर फेंकते ही मुख्यमंत्री के करीब खड़े दिल्ली पुलिस के तीनों सुरक्षाकर्मियों ने उसे दबोच लिया और पुलिस को बुलाकर सौंप दिया।