ब्रिस्बेन। भारत का बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है। विराट के नेतृत्व वाली टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
दुनिया की दूसरे क्रम के भारत और तीसरे क्रम के ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद रहेगी। मेहमान टीम स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति का लाभ उठाने का प्रयास करेगी। वैसे भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में भारत का पलड़ा भारी रहा है। इनके बीच हुए 15 मैचों में से 10 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की जबकि ऑस्ट्रेलिया 5 मैच ही जीत पाया हैं। यदि इनके बीच ऑस्ट्रेलिया में हुए मैचों की बात की जाए तो 6 मैचों में से भारत ने 4 मैच और ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैच जीते हैं।
भारत ने 12 सदस्यीय टीम की घोषणा तो मंगलवार को ही कर दी थी, अब उसके द्वारा प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल में से किसी एक को शामिल करने का अनुमान है। पहले यह माना जा रहा था कि टीम केएल राहुल को बेंच पर बिठाकर कुलदीप और चहल को मैदान में उतारेगी, लेकिन कृणाल पांड्या की मौजूदगी के चलते अब एक ही कलाई के स्पिनर का उतारे जाने की संभावना है।
एरोन फिंच की ऑस्ट्रेलियाई टीम को हाल ही में द. अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और टीम अब मजबूत भारत के खिलाफ वापसी के लिए पूरी ताकत लगाएगी।
टीमें (संभावित) – भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, कृणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद।
ऑस्ट्रेलिया : एरोन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, बेन मैक्डरमोट, एलेक्स कैरी, नाथन कोल्टर नाइल, एंड्रयू टाई, जेसन बेहरेनड्रॉर्फ, बिली स्टेनलेक।