सिडनी। पहले टी-20 मैच में चार रन से मिली जीत के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बड़ा एलान किया है। इस जीत के बाद सीए ने भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में विक्टोरिया के बल्लेबाज मार्कस हैरिस को शामिल किया है, वहीं अनुभवी खिलाड़ी मैट रेनशॉ को नजरअंदाज कर दिया गया।
CONFIRMED
🇦🇺 Test squad for first two Tests against 🇮🇳: Aaron Finch, Pat Cummins, Peter Handscomb, Marcus Harris, Josh Hazlewood (vc), Travis Head, Usman Khawaja, Nathan Lyon, Mitch Marsh (vc), Shaun Marsh, Tim Paine (c,wk), Mitchell Starc, Chris Tremain, Peter Siddle #AUSvIND https://t.co/em7t24n4F5
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 22, 2018
सीए के राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने कहा, हैरिस ने अपनी क्षमता के दम पर टीम में स्थान हासिल किया है। विक्टोरिया के लिए शेफील्ड शील्ड में बेहतरीन शुरुआत करने और इसे बनाए रखने के लिए उन्हें टीम में जगह मिली है। उन्होंने न केवल अच्छे रन बनाए, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में अहमियत रखने वाली मानसिक मजबूती का भी सबूत दिया है।’